समसामयिक तथ्य एक पक्ति में
अगस्त 2022 (भाग 6 )
(प्रारंभिक परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण सामग्री)
"ग्रैंड अनियन चैलेंज" युवा व्यवसायियों के लिए शुरू किया गया
2022 फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची में LIC 98वें स्थान पर, रिलायंस 104वें स्थान पर
DRDO ने स्वदेशी रूप से विकसित लेजर-निर्देशित एटीजीएम का सफल परीक्षण किया
IOCL: पेट्रोलियम सामानों की आपातकालीन आपूर्ति के लिए बांग्लादेश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर; MoP&NG ने प्रकाशनों और टिकटों का अनावरण किया
IRDAI ने बैंक बांड, InvITs/REITs के मानदंडों में ढील दी
MP में दुनिया का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र बनेगा
NASA ने मंगल ग्रह पर मंगल ग्रह के नमूनों को पुनर्प्राप्त करने के लिए 2 और मिनी हेलीकॉप्टर लॉन्च किए
NIESBUD ने उद्यमिता कौशल विकसित करने और सतत आजीविका के अवसर पैदा करने के लिए HUL के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
UN में स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त होने वाली पहली भारतीय महिला रुचिरा कंबोज बनी ।
अमरीकी संसद की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने अमरीका और चीन के मध्य बढते तनाव के बीच तोक्यो में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की।
अरुणाचल प्रदेश सरकार ने स्कूली शिक्षा परिवर्तन के लिए नीति आयोग के साथ त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
आइसक्रीम पार्लर पर 18% वस्तु व सेवा कर लगेगा: CBIC (केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड)
आईएनएस सुमेधा का इंडोनेशिया स्थित बाली का दौरा
आईजीएनसीए ने "पार्टीशन हारर्स रिम्बरेंस डे" पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 'बढ़े चलो' आंदोलन शुरू
आरबीआई ने 50 आधार अंक बढ़ाकर रेपो रेट 5.4 प्रतिशत किया
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) और बांग्लादेश सड़क और राजमार्ग विभाग ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
उद्यम डेटा साझा करने के लिए MSME ने पर्यटन मंत्रालय और NSIC के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
उद्योग और आंतरिक व्यापर संवर्धन विभाग के रिपोर्ट के अनुसार 4 अगस्त 2022 तक भारत में 75 हजार मान्यता प्राप्त स्टार्टअप हैं ।
उबर टेक्नोलॉजीज ने जोमैटो में पूरी हिस्सेदारी 3,088 करोड़ रुपये में बेच दी
कंबोडिया के नोम पेन्ह में आसियान-भारत विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई
कर्नाटक बैंक ने Yubi के साथ सह-ऋण साझेदारी की
कर्नाटक: मंत्री ने पुण्यकोटि दत्तू योजना के तहत गायों को गोद लिया; UWBe ने आंगनबाड़ियों की गुणवत्ता में सुधार के लिए WCD के साथ समझौता किया
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2022-23 के लिए गन्ने के FRP को मंजूरी दी और UNFCCC में भारत के NDC को अपडेट किया
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यूएनएफसीसीसी को सूचना दिए जाने के लिए भारत के राष्ट्रीय स्तर पर अद्यतन निर्धारित योगदान को मंजूरी दी।
केरल राज्य द्वारा देश में पहली बार ओला-उबर की तर्ज पर ऑनलाइन सरकारी ई-टैक्सी सेवा शुरू की जा रही है ।
खेती के लिए उपयोग किए जाने वाले ट्रैक्टर्स की टेस्टिंग प्रक्रिया की समय-सीमा में की गई कमी
गन्ना किसानों के लिए अब तक का उच्चतम उचित एवं लाभकारी मूल्य (एफआरपी) 305 रुपये प्रति क्विंटल स्वीकृत किया गया है।
गुजरात सरकार के साथ L&T ने वडोदरा में IT-ITeS पार्क स्थापित करने के लिए समझौता किया
गूगल द्वारा यात्रा डाटा सार्वजनिक किया जानेवाला देश का पहला शहर औरंगाबाद, महाराष्ट्र बना ।
गृहमंत्री अमित शाह ने दूरदर्शन धारावाहिक - 'स्वराज' -भारत के स्वाधीनता संग्राम की समग्र गाथा का नई दिल्ली में शुभारंभ किया।
चीन ने ताइवान को घेरकर अपना अब तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू किया
चीन ने अमरीका की सीनेट की स्पीकर नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा के विरोध में अमरीका के साथ सहयोग रोकने की घोषणा की है, उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता और जलवायु वार्ता भी स्थगित की।
चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कार की सूचना राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (www.awards.gov.in)
पर
जुलाई 2022 में व्यापार घाटा 31 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।
डीपीआईआईटी द्वारा 75000 से अधिक स्टार्टअप को मान्यता दी गई।
डू डिफरेंट : द अनटोल्ड धोनी पुस्तक के लेखक जॉय भट्टाचार्य और अमित सिन्हा हैं ।
तीन तलाक बिल की पृष्ठभूमि पर ‘मुस्लिम महिला अधिकार दिवस’ 1 अगस्त को मनाया गया ।
तेजस्विन शंकर राष्ट्रमंडल खेलों में ऊंची कूद में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने।
दूरदर्शन और आकाशवाणी के बिना भारत के मर्म की अभिव्यक्ति संभव नहीं है: केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह
दूरसंचार विभाग ने मोबाइल टावर लगाने से संबंधित धोखाधड़ी पर पब्लिक एडवाइजरी जारी की
नागोर्नो-कराबाख: अजरबैजान और कराबाख बलों के बीच संघर्ष में 3 मरे
पीएम मोदी ने 04 अगस्त 2022 को गुजरात में श्रीमद राजचंद्र मिशन,
धर्मपुर की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
पीएम मोदी ने गुजरात में श्रीमद राजचंद्र मिशन की विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअली उद्घाटन और शिलान्यास किया
पैकेजों की डिलीवरी को बढ़ावा देने के लिए अमेज़ॅन ने भारतीय रेलवे के साथ साझेदारी की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस के बातचीत की, फिलीपींस के विकास में भारत के समर्थन का आश्वासन दिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के धर्मपुर में श्रीमद् राजचंद्र मिशन की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। कहा- महिला, जनजातीय और वंचित समुदाय के सशक्तीकरण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले लोग देश की अंतरात्मा को जीवंत बनाये हुए हैं।
प्रवर्तन निदेशालय ने पात्रा चॉल घोटाले में शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को पूछताछ के लिए बुलाया।
फेडरल बैंक TIN 2.0 प्लेटफॉर्म पर भुगतान गेटवे की सूची बनाने वाला पहला बना
बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेल: भारत की तूलिका मान को फाइनल में स्कॉटलैंड की सारा एडलिंगटन से हारने के बाद महिलाओं के 78 किग्रा वर्ग जूडो में रजत पदक मिला
भारत और अमेरिका अक्टूबर 2022 में एक पखवाड़े तक चलने वाला सैन्य अभ्यास करेंगे।
भारत और अमेरिका अक्टूबर में उत्तराखंड में सैन्य अभ्यास “युद्ध अभ्यास” में भाग लेंगे
भारत के मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमण ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित के नाम की सिफारिश की
भारत ने 10 और आर्द्रभूमि को रामसर साइटों के रूप में नामित किया कुल साइटों की संख्या 64 हुई
भारत वार्षिक अक्षय ऊर्जा निवेश में अग्रणी: खाद्य, ऊर्जा और वित्त पर संयुक्त राष्ट्र का GCRG
भारत सरकार द्वारा देश के पहले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेरिटेज को डीम्ड विश्वविद्यालय के रूप में नोएडा में स्थापना करने की घोषणा की गयी ।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो अंतरिक्ष में तिरंगा फहराने के लिए रविवार को अपना सबसे छोटा रॉकेट भेजेगा।
भारतीय नौसेना की महिलाओं के एक दल ने अरब सागर में पहला स्वतंत्र समुद्री निगरानी मिशन पूरा कर इतिहास रचा।
भारतीय पुरुषों की चार गुणा चार सौ मीटर रिले टीम ने नया एशियाई रिकार्ड बनाते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।
मार्च 2022 में भारतीय रिजर्व बैंक का वित्तीय समावेशन (FI) सूचकांक बढ़कर 56.4 हो गया है।
मुजफ्फरपुर,बिहार स्थित लंगट सिंह कॉलेज में बने 106 साल पुराने खगोल प्रयोगशाला को यूनेस्को विरासत सूची में हाल ही में शामिल किया गया ।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने देश में निर्मित लेजर गाइडेड, एंटी टैंक मिसाइलों का मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन से सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा-संसद सत्र के दौरान आपराधिक मामलों में प्रवर्तन एजेंसियों के समन को सांसद टाल नहीं सकते हैं।
राष्ट्रमंडल खेल के इतिहास में हाई जंप (8.08 मीटर) में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट मुरली श्रीशंकर,केरल बने ।
राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती में बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया, साक्षी मलिक और अंशु मलिक ने अपने-अपने वर्ग के फाइनल में जगह बनाकर पदक पक्का किया।
राष्ट्रमंडल खेलों में पैरा-पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट सुधीर,हरियाणा बने ।
राष्ट्रमण्डल खेलों में सुधीर ने पैरा पावर लिफि्टंग में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता। मुरली श्रीशंकर लम्बी कूद में भारत के पहले रजत पदक विजेता बने।
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के साथ इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन नाम्बिया,अफ्रीका से भारत में चीतों के अंतर-महाद्वीपीय स्थानांतरण के लिए एक समझौता किया ।
रिजर्व बैंक अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा की।
रूस के RTS ने भारत में 24 हवाई अड्डों के लिए रेडियो उपकरणों की आपूर्ति के लिए AAI के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए
लेखक और इतिहासकार KRA नरसैया की आत्मकथा ‘थ्रू द रियर व्यू मिरर’ लॉन्च किया गया
वर्ल्ड वाइड फंड (WWF) संस्था ने लोगों को ग्रह के अनुकूल आहार खाने की दिशा में मार्गदर्शन करने के लिए ‘Good for You,Good for the Planet’ अभियान किसने शुरू किया ।
विद्युत और एनआरई मंत्रालय के लिए सांसदों की सलाहकार समिति की बैठक आयोजित
विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय मंत्रालय के लिए संसद सदस्यों की सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया
संसद ने पारिवारिक न्यायालय (संशोधन) विधेयक 2022 पारित किया, जिसमें हिमाचल, नागालैंड में पारिवारिक न्यायालयों को वैधानिक कवर प्रदान किया गया
सरकार द्वारा राज्य विश्वविद्यालय अनुसंधान उत्कृष्टता योजना शुरू की गई है।
सरकार ने डेटा संरक्षण विधेयक 2021 वापस लिया: नया डेटा विधेयक का मसौदा तैयार किया
सरगम कौशल मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022-2023 के विजेता का ताज पहनाया गया
सुरेश एन पटेल को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया ।
सैफ अंडर ट्वेंटी फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में भारत और बंगलादेश के बीच मुकाबला आज शाम भुवनेश्वर में।
सैफ अंडर-20 चैम्पियनशिप में भुवनेश्वर में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी।
सोमालिया ने मुख्तार रोबो अली को धार्मिक मामलों का मंत्री नियुक्त किया है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने कहा - सरकार ने स्वास्थ्य बजट को देश के जीडीपी का दो दशमलव पांच प्रतिशत तक बढाने का लक्ष्य रखा।
हरियाणा राज्य सरकार द्वारा “चिराग (चीफ मिनिस्टर इक्वल एजुकेशन रिलीफ,असिस्टेंस एन्ड ग्रांट)” योजना शुरू किया गया ।
हाल ही में चर्चा में रही तानिया सचदेव शतरंज खेल से संबंधित है ।
संकलक
प्रभुनाथ सिंह (PNS)
No comments:
Post a Comment