समसामयिक तथ्य एक पक्ति में
जुलाई 2022 (भाग 14 )
(प्रारंभिक परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण सामग्री)
? 10वां विश्व शांति मंच सिंघुआ विश्वविद्यालय द्वारा बीजिंग में आयोजित
? CERN के वैज्ञानिकों ने पहली बार तीन “नये” कणों की खोज की
? IIT मद्रास ने व्यक्तिगत कैंसर निदान के लिए एआई टूल विकसित किया
? IRDAI ने बीमाकर्ताओं और पुनर्बीमाकर्ताओं के मुद्दों को हल करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया
? RBI ने अपनी 25वीं वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट जारी की; मार्च 2022 में बैंकों का सकल NPA छह साल के निचले स्तर 5.9% पर आ गया
? RBI ने फेडरल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया पर लगाया जुर्माना
? RBI ने मीना हेमचंद्र को करूर वैश्य बैंक के अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में मंजूरी दी
? SBICAP वेंचर्स ने TDC फंड के लिए MEA के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
? अंगोला के पूर्व राष्ट्रपति जोस एडुआर्डो डॉस सैंटोस का निधन
? अंतर्राष्ट्रीय मलाला दिवस 12 जुलाई को मनाया गया
? अकासा एयर को DGCA से एयरलाइन लाइसेंस मिला
? उपराष्ट्रपति ने समग्र व मूल्य आधारित शिक्षा के महत्व पर जोर दिया
? एनएमसीजी के महानिदेशक श्री जी अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई कार्यकारी समिति की 43वीं बैठक
? एशियाई अंडर -20 और अंडर -15 कुश्ती चैंपियनशिप: अंडर -20 में भारतीय ने 22 पदक जीते, भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवानों ने 2022 अंडर -15 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप जीती
? ओला इलेक्ट्रिक ने देश का पहला स्वदेशी रूप से विकसित लिथियम-आयन सेल लॉन्च किया
? ओवल में पहले मैच में इंग्लैंड पर शानदार जीत के बाद भारत पुरूष आईसीसी एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचा।
? औद्योगिक उत्पादन सूचकांक मई में 19 दशमलव छह प्रतिशत से अधिक।
? कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने हरियाणा के पंचकुला में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) का उद्घाटन किया
? केंद्र की नई शिक्षा नीति को प्री-प्राइमरी स्तर पर लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बना
? केंद्रीय अंतरिक्ष राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने IS4OM केंद्र का उद्घाटन किया
? केन्द्र सरकार 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, देश भर में हर घर तिरंगा राष्ट्रीय अभियान शुरू करेगी
? केन्द्र सरकार 15 जुलाई से 75 दिन तक 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को कोविड से बचाव की बूस्टर डोज निशुल्क उपलब्ध करायेगी।
? कॉफी बोर्ड जलवायु प्रतिरोधी किस्मों को विकसित करने के लिए इसरो के साथ सहयोग करेगा
? क्रिकेट में, तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया।
? खुदरा (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-CPIई) मुद्रास्फीति जून में थोड़ी कम होकर 7.01%
पर आ गई
? घाना में मारबर्ग वायरस रोग के दो संदिग्ध मामले
? जापानी सरकार ने पूर्व PM शिंजो आबे को मरणोपरांत देश का सर्वोच्च आदेश दिया
? जेम्स बॉन्ड थीम के लिए मशहूर ब्रिटिश संगीतकार मोंटी नॉर्मन का 94 साल की उम्र में निधन
? झारखंड: प्रधानमंत्री ने देवघर में एक हवाई अड्डे और एम्स का उद्घाटन किया
? टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस और सिटी यूनियन बैंक ने स्वास्थ्य और जीवन बीमा की पेशकश करने के लिए साझेदारी की
? डीआरआई ने ओप्पो इंडिया द्वारा 4389 करोड़ रुपये की सीमा शुल्क चोरी का खुलासा किया
? डॉयचे बान स्टार अलायंस के दुनिया के पहले इंटरमॉडल पार्टनर होंगे
? दक्षिण कोरिया के चांगवोन में ISSF विश्व कप: अर्जुन बाबुता ने पुरुषों की 10
मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता
? दिल्ली: DSEU और UNICEF ने रोजगार के लिए पायलट प्रोजेक्ट पर भागीदारी की; LG ने RWA के लिए लॉन्च की सह-भगीता; ई-वाहनों पर सवालों के जवाब देने के लिए चैटबॉट लॉन्च किया
? नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से पहली पूर्ण-रंगीन छवि जारी की गई
? नोकिया ने IISc के साथ उत्कृष्ट नेटवर्क रोबोटिक्स केंद्र स्थापित करने के लिए साझेदारी की
? नोकिया ने की आईआईएससी के साथ साझेदारी
? पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क ने पाँच वर्षों में 20 रेड पांडा को जंगलों में छोड़ने के लिये एक महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम शुरू किया
? पूर्वोत्तर क्षेत्र ने पिछले छह वर्षों के दौरान कृषि उत्पादों के निर्यात में 85 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
? प्रधानमंत्री 16 जुलाई को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे
? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आई-2यू-2 नेताओं के प्रथम वर्चुअल शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- लोक-लुभावने उपायों पर आधारित शॉर्टकट राजनीति देश को बर्बाद कर सकती है।
? प्रधानमंत्री ने आषाढ़ पूर्णिमा के पावन अवसर पर भगवान बुद्ध के नेक उपदेशों को याद किया
? प्रधानमंत्री ने गुरु पूर्णिमा पर लोगों को बधाई दी
? प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री महामहिम श्री मार्क रूट से फ़ोन पर बात की
? प्रसिद्ध पुरातत्वविद् पद्मश्री इनामुल हक का निधन
? फेरारी के चार्ल्स लेक्लर ने ऑस्ट्रियन ग्रां प्री 2022 जीती
? बिहार: प्रधानमंत्री ने पटना में बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी स्मारक स्तंभ का अनावरण किया
? बीसीसीआई ने बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की
? बुध्द आदर्शो पर चलकर हम संवेदनशिल विश्व का निर्माण कर सकते : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
? बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया
? ब्रजेश कुमार उपाध्याय होंगे गोवा शिपयार्ड के नए प्रमुख
? ब्रिटिश थिएटर निर्देशक पद्म श्री पीटर ब्रूक का 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया
? भारत (18.4 में 111/0)
ने लंदन के केनिंग्टन ओवल में 3 मैचों की क्रिकेट श्रृंखला के पहले वनडे में इंग्लैंड (110/10)
को 10 विकेट से हराया
? भारत के अर्जुन बाबुता ने आईएसएसएफ विश्व कप चरण में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता
? भारत के नए G20 शेरपा NITI आयोग के पूर्व CEO अमिताभ कांत बने
? भारत ने बहरीन में आयोजित एशियाई अंडर-20 कुश्ती प्रतियोगिता में चार स्वर्ण सहित 22 पदक जीते
? 'भारतीय इंटरनेट के जनक' बीके सिंघल का निधन
? भारतीय रिजर्व बैंक ने रुपये में व्यापारिक भुगतान की प्रणाली शुरू की
? भारतीय वैज्ञानिकों ने सॉर्स कोव-2 को निष्क्रिय करने के लिए नई प्रणाली विकसित की।
? मंत्रिमंडल ने सम्पर्क सुविधा बढाने के लिए गुजरात और राजस्थान में तरंगा हिल अम्बाजी आबू रोड नई रेल लाइन को स्वीकृति दी।
? मई में औद्योगिक उत्पादन 19.6% बढ़ा
? मणिपुर में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूल 24 जुलाई तक बंद।
? मलाला दिवस – 12 जुलाई
? महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा- उनके समर्थक सभी 50 विधायक द्रौपदी मुर्मू को वोट देंगे।
? महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने मिशन वात्सल्य दिशानिर्देश जारी किए
? मुद्रास्फीति दर जून में गिर कर 7 दशमलव शून्य-एक प्रतिशत।
? यूनियन बैंक ने लॉन्च किया ओपन बैंकिंग सैंडबॉक्स और मेटावर्स वर्चुअल लाउंज
? रक्षा मंत्रालय ने 2025 तक एक लाख 75 हजार करोड रुपये के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य तय किया।
? राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्धता
? राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 199.12 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
? वायु गुणवत्ता प्रबन्धन आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए व्यापक नीति तैयार की।
? विश्वनाथन आनंद के संस्मरण ‘माइंड मास्टर’ का नया संस्करण जारी होने के लिए तैयार
? शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा- राष्ट्रपति चुनाव में शिवसेना एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी।
? श्रीलंका के राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे ने त्याग पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए
? श्रीलंका में आपातकाल लागू करने के कार्यकारी राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंघे के फैसले के बीच विरोध-प्रदर्शन तेज।
? श्रीलंका में विरोध प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्ष देश छोड़कर मालदीप पहुंचे।
? संसद के मॉनसून सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक होगी।
? साउथ कोरिया में पल्लवी सिंह ने जीता मिसेज यूनिवर्स डिवाइन का ताज
? सीएक्यूएम ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के खतरे को कम करने के लिए व्यापक नीति तैयार की
? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने 44 अरब डॉलर का खरीद सौदा रद्द करने पर टेस्ला और स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर किया।
No comments:
Post a Comment