Sunday, 7 August 2022

समसामयिक तथ्य एक पक्ति में अगस्त 2022 (भाग 7 )

 

समसामयिक तथ्य एक पक्ति में

अगस्त 2022 (भाग 7 )

(प्रारंभिक परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण सामग्री)

 

*   सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0’ योजना के लिए दिशानिर्देश जारी किए गये

*   44th Chess Olympiad: तानिया सचदेव ने भारत की महिला टीम को जीत दिलाई

*   5जी सेवाओं के लिए सरकार ने उत्‍पादन से जुड़ी प्रोत्‍साहन योजना के तहत 31 कंपनियों का चयन किया

*   ABDM के साथ एकीकृत स्वास्थ्य समाधानों को मान्यता देने के लिए NHA ने QCI के साथ भागीदारी की

*   AD पोर्ट्स ग्रुप और अदानी पोर्ट्स एंड SEZ लिमिटेड ने तंजानिया में संयुक्त इंफ्रा निवेश के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

*   AIC और AICC हेतु आवेदनों की मांग: नीति आयोग

*   AlphaFold: प्रोटीन संरचनाओं की भविष्यवाणी करने में सक्षम उपकरण विकसित किया गया

*   AP सरकार ने NISG के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

*   DRDO ने स्वदेशी रूप से विकसित लेजर-गाइडेड ATGM का सफल परीक्षण किया

*   HDFC ने किफायती आवास परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर का सामाजिक ऋण जुटाया

*   IAF 2025 तक मिग-21 बाइसन विमान को करेगी बाहर

*   TN वन विभाग ने चेन्नई के गुइंडी नेशनल पार्क में अपनी तरह का पहला शहरी पशु बचाव केंद्र स्थापित किया

*   UP सरकार पंचामृत योजना के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने का इरादा रखती है

*   अमरीका की सीनेट ने फिनलैंड और स्‍वीडन के नेटो में शामिल होने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी

*   अमरीका में मंकीपॉक्स संक्रमण जन स्वास्थ्य आपात-स्थिति घोषित

*   अरुणाचल प्रदेश और नीति आयोग ने स्कूली शिक्षा पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

*   अरुणाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने होलोंगी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का नामकरण डोनी पोलो हवाई अड्डे, ईटानगर के रूप में करने को मंजूरी दी

*   असम कामिशन भूमिपुत्रछात्रों को डिजिटल जाति प्रमाण पत्र सरल और डिजिटल तरीके से जारी किए जाएंगे

*   असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को स्कूलों, कॉलेजों के पाठ्यक्रम में लचित बोरफुकोन पर एक अध्याय शामिल करने का अनुरोध किया

*   असम सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में HCL, वॉलमार्ट, फ्लिपकार्ट के साथ चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए

*   आईएफएस श्वेता सिंह प्रधानमंत्री कार्यालय में निदेशक नियुक्त

*   आज़ादी सैट : अंतरिक्ष में इसरो का सबसे छोटा रॉकेट

*   आयकर विभाग ने तमिलनाडु में छापामारी अभियान चलाया

*   उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु ने लाल किले से संसद सदस्यों की हर घर तिरंगा बाइक रैली को रवाना किया

*   एन वी रमन्‍ना ने उदय उमेश ललित को प्रधान न्‍यायाधीश बनाने की सिफारिश की

*   एनएमडीसी ने पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए

*   एनडीए उम्‍मीदवार जगदीप धनखड 14वें उप-राष्‍ट्रपति निर्वाचित। उन्‍हें 528 वोट मिले हैं। विपक्ष की उम्‍मीदवार मार्ग्रेट अलवा को 182 वोट मिले हैं। इस चुनाव में कुल 725 सांसदों ने मतदान किया। लोकसभा के महासचिव उत्‍पल कुमार सिंह ने श्री जगदीप धनखड़ के उपराष्‍ट्रपति निर्वाचित होने की घोषणा की।
राजस्थान के झुंझुनु जिले के केठाना गांव में किसान परिवार में जन्में जगदीप धनखड़ ने 1990 में चन्द्रशेखर सरकार में केन्द्रीय मंत्री के रूप में कार्य किया। उन्होंने जुलाई 2019 से इस साल जुलाई तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में कार्य किया। श्री धनखड़ एक बार लोकसभा के लिए और एक बार राजस्थान विधानसभा के लिए चुने गए। उन्हें 1979 में राजस्थान बार काउंसिंल में वकील के रूप में नामांकित किया गया और 1990 से वे मुख्यरूप से भारत के सर्वोच् न्यायालय में वकालत करते रहे। वह राजस्थान उच् न्यायालय और राजस्थान उच् न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 

*   एस जयशंकर भारत-आसियान मंत्री स्‍तरीय बैठक में भाग लेने के लिए कम्‍बोडिया पहुंचे

*   ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक नेलॉकडाउन लिरिक्सनामक पुस्तक (कवयित्री संयुक्ता दास) का विमोचन किया

*   केंद्र ने मजबूत अनुसंधान एवं विकास पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए स्टेट यूनिवर्सिटी रिसर्च एक्सीलेंस योजना शुरू की

*   केंद्रीय मंत्रिमण्‍डल ने संयुक्‍त राष्‍ट्र जलवायु परिवर्तन फ्रेमवर्क कन्‍वेंशन में भारत के अद्यतन प्रतिबद्ध योगदान को मंजूरी दे दी

*   केंद्रीय रेल मंत्री ने बड़ी सदरी-मावली गेज परिवर्तित रेल खंड का उद्घाटन किया

*   केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने श्री जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई दी

*   केन्‍द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में, केन्‍द्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) ने पांच वर्षों में 91 प्रतिशत की दर से मामले निपटाए और मामलों के निपटारे में लगातार वृद्धि...

*   कैबिनेट सचिव राजीव गौबा को सेवा में एक साल का विस्तार दिया गया

*   कॉर्बेट रिजर्व मेंमोदी सर्किटविकसित करेगा उत्तराखंड पर्यटन विभाग

*   गाजा पट्टी में इस्राइल के हवाई हमले में फलीस्‍तीनी आतंकी गुट के कमांडर सहित दस लोग मारे गए।

*   गुजरात में जल्द ही ग्रामीण अभियंता कार्यक्रम शुरू किया जाएगा

*   चीन के सैन्य अभ्यास के दौरान जापान के EEZ (एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन) में मिसाइलें गिरीं

*   चीन ने अमरीकी संसद की स्‍पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा की कडी निंदा की

*   चीन ने टेरेस्ट्रियल इकोसिस्टम कार्बन इन्वेंटरी सैटेलाइट लॉन्च किया

*   ताइवान यात्रा को लेकर चीन ने पेलोसी और परिवार पर प्रतिबंध लगाया,

*   दक्षिण कोरिया ने फ्लोरिडा (अमेरिका) से अपना पहला चंद्र ऑर्बिटर दानुरी लॉन्च किया।

*   देश ने 75 हजार से अधिक स्टार्टअप्‍स को मान्‍यता देकर महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की

*   नशे से आजादी-राष्ट्रीय युवा और विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम का आयोजन

*   नौसेना की महिला अधिकारियों के दल ने डोर्नियर 228 विमान पर उत्तरी अरब सागर में पहला स्वतंत्र समुद्री निगरानी मिशन पूरा किया

*   पर्यावरण मंत्री भूपेन्‍द्र यादव ने लोगों से प्‍लास्‍ट‍िक प्रदूषण की समस्‍या पर नियंत्रण के लिए सिंगल्‍स यूज प्‍लास्टिक का इस्‍तेमाल करने की अपील की।

*   पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी निकट सहयोगी अर्पिता मुखर्जी शिक्षक भर्ती घोटाले में 18 अगस्‍त तक न्‍यायिक हिरासत में।

*   पहली बारपिच ब्लैकहवाई युद्ध अभ्यास में हिस्सा लेगी भारतीय वायु सेना

*   पीएम मोदी ने फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर से फोन पर बात की

*   पुरूषों के क्रिकेट मैच में अमरीका के फ्लोरिडा में भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच चौथा ट्वेंटी-ट्वेंटी अंतरराष्‍ट्रीय मैच जारी।

*   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के धरमपुर में तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक की श्रीमद् राजचंद्र मिशन की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

*   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वलसाड में श्रीमद राजचंद्र मिशन की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

*   प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में नई दि‍ल्ली में नीति आयोग की शासी परिषद की 7वीं बैठक होगी

*   प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नई दिल्‍ली में आजादी का अमृत महोत्‍सव पर मुख्‍यमंत्री और उप-मुख्यमंत्रियों की बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे।

*   प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी नई दिल्‍ली में नीति आयोग की शासी परिषद की 7वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

*   प्रधानमंत्री ने उपराष्ट्रपति चुनाव, 2022 में मतदान किया

*   प्रधानमंत्री ने पहलवान दिव्या को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल, 2022 में महिलाओं की 68 किलोग्राम कुश्ती में कांस्य पदक जीतने पर शुभकामनाएं दीं

*   प्रधानमंत्री ने पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर अविनाश साबले को बधाई दी

*   प्रधानमंत्री ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल, 2022 में स्वर्ण पदक जीतने पर पहलवान दीपक पुनिया को शुभकामनाएं दीं

*   प्रधानमंत्री ने मोहित ग्रेवाल को राष्ट्रमंडल खेल, 2022 में 125 किलोग्राम कुश्ती में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी

*   प्रधानमंत्री ने रेस वॉकिंग चैंपियन प्रियंका गोस्वामी को प्रतिष्ठित रजत पदक जीतने पर बधाई दी

*   फ्रांसीसी सरकार ने भारतीय प्रकाशक कन्नन सुंदरम को शेवेलियर अवार्ड से सम्मानित किया

*   बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया और साक्षी मलिक ने राष्‍ट्रमंडल खेलों में कुश्‍ती में स्‍वर्ण पदक जीता।

*   बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल: मुरली श्रीशंकर ने पुरुषों की लंबी कूद में रजत पदक जीता

*   बेघर लोगों, निराश्रितों, प्रवासियों और अन्य पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड के लिए आवेदन करने में सक्षम बनाने के लिए केंद्र ने वेब-आधारित पंजीकरण सुविधा शुरू की

*   भारत और अमरीका अक्‍टूबर में उत्‍तराखंड के औली में व्‍यापक सैन्‍य अभ्‍यास करेंगे

*   भारत के कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में वर्तमान वित्त वर्ष (2022-23) के पहले तीन महीनों में 31 प्रतिशत बढ़कर 7408 मिलियन अमरीकी डॉलर हुआ

*   भारत को पहलवानी में तीन और पदक तथा मुक्‍केबाजी में तीन पदक मिलना तय।

*   भारत ने भारत-म्यांमार-थाईलैंड त्रिपक्षीय राजमार्ग को शीघ्र पूरा करने और कंबोडिया तक इसके विस्तार का आह्वान किया

*   भारत ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 के 8वें दिन 3 स्वर्ण, 1 रजत और 2 कांस्य सहित 6 पदक जीते

*   भारत में नए रामसर स्थलों को मान्यता मिली

*   भारतीय नौसेना की सभी महिला क्रू ने अरब सागर के ऊपर पहला स्वतंत्र निगरानी मिशन पूरा किया

*   भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्‍लैंड को चार रन से हराकर फाइनल में पहुंचीदेश के लिए एक और पदक सुनिश्‍चित किया।

*   भारतीय सेना ने अपनी अंतरिक्ष-आधारित संपत्तियों की परिचालन तत्परता का परीक्षण करने के लिए 5 दिवसीयस्काईलाइटअभ्यास आयोजित किया

*   भुवनेश्‍वर में, सैफ अंडर-20 फुटबॉल चैम्पिनशिप में भारत ने बंगलादेश को पांच-दो से हराया।

*   मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह की भारत यात्रा की मुख्य विशेषताएं

*   मुरली श्रीशंकर लॉन्ग जंप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट

*   मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने 3-इन-1 प्रोटेक्शन प्लान- स्मार्ट सिक्योर इजी सॉल्यूशन लॉन्च किया

*   मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने चलनिधि समायोजन सुविधा (liquidity adjustment facility – LAF) के तहत पॉलिसी रेपो दर को 50 आधार अंकों से बढ़ाकर 5.40% किया

*   यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने 'ऑपरेशन यात्री सुरक्षा' के अंतर्गत महीने भर का अखिल भारतीय अभियान संचालित किया

*   यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम के लिए CoWIN का इस्तेमाल किया जाएगा

*   राज्‍यसभा ने परिवार न्यायालय संशोधन विधेयक 2022 पारित किया

*   राज्यों और राज्य में उपभोक्‍ताओं तक बिजली पहुंचाने वाले विभागों के साथ समीक्षा योजना और निगरानी (आरपीएम) बैठक आयोजित

*   राष्‍ट्रमंडल खेलों में बैडमिंटन मिक्‍स्‍ड टीम स्‍पर्धा में रजत पदक

*   राष्‍ट्रमंडल खेलों में भारत ने छठे दिन पांच पदक जीते

*   राष्‍ट्रमंडल खेलों में भारतीय एथलीट अविनाश साबले और प्रियंका गोस्‍वामी ने अपनी-अपनी प्रतिस्‍पर्धा में रजत पदक जीते। भारत ने पुरूषों के लॉन बॉल में भी रजत पदक हासिल किया।

*   राष्‍ट्रमण्‍डल खेलों में सुधीर ने पैरा पावर लिफि्टंग में भारत का पहला स्‍वर्ण पदक जीता

*   राष्ट्रीय शिक्षा सोसायटी, जनजातीय कार्य मंत्रालय तथा सीबीएसई ने प्रायोगिक शिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया

*   रिजर्व बैंक ने रेपो दर में आधे प्रतिशत वृद्धि की

*   लगभग एक करोड़ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों ने 25 महीनों के भीतर उद्यम पोर्टल पर पंजीकरण कराया

*   लोकसभा ने केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक, 2022 को पारित किया

*   वायुसेना प्रमुख ने बेंगलौर में स्वदेशी विमान उड़ाया

*   विदेश मंत्री सुब्रहमण्‍यम जयशंकर कंबोडिया के नोम पेन्ह में आसियान-भारत विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए

*   विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी विश्‍वविद्यालयों और महाविद्यालयों से 14 अगस्‍त को विभाजन त्रासदी दिवस के रूप में याद करने को कहा।

*   संयुक्त राष्ट्र में रुचिरा कंबोज भारत की नई स्थायी प्रतिनिधि

*   संसद ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक-2021 पारित किया

*   सरकार का दिसम्‍बर तक एक लाख पचास हजार आयुष्‍मान भारत स्‍वास्‍थ्‍य और आरोग्‍य केन्द्र संचालित करने का लक्ष्‍य।

*   सरकार ने निजी डेटा संरक्षण विधेयक 2021 वापस ले लिया

*   सरकार ने राज्य विश्वविद्यालय अनुसंधान उत्कृष्टता योजना की शुरूआत की

*   सरकार ने वर्ष 2030 तक प्राथमिक ऊर्जा में प्राकृतिक गैस के उपयोग को 15 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य रखा

*   सिडबी ने एमएसएमई को सशक्त बनाने हेतु एसवीसी बैंक से मिलाया हाथ

*   सुरेश एन. पटेल ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त पद की शपथ ली

*   सेबी ने विदेशी निवेश आकृष्‍ट करने के लिए 15 सदस्‍यों की समिति गठित की। पूर्व आर्थिक सलाहकार के.बी. सुब्रह्मण्‍यम अध्‍यक्ष नियु‍क्‍त किए गए।

*   सेमीकंडक्टर उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका नेचिप्स बिलपारित किया

*   स्वदेश में निर्मित एटीजीएम का महाराष्ट्र में सफलतापूर्वक परीक्षण

*   स्‍वास्‍थ्‍य बजट़़, सकल घरेलू उत्‍पाद के एक दशमलव नौ प्रतिशत से बढकर दो दशमलव पांच प्रतिशत करने का लक्ष्‍य।

*   हर घर तिरंगा अभियान: डाकघर स्वतंत्रता दिवस तक छुट्टियों सहित सभी दिन खुले रहेंगे

*   हरियाणा ने चिराग योजना शुरू की

*   हैदराबाद में राज्य पुलिस एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन

 

संकलक
प्रभुनाथ सिंह
(PNS)

No comments:

Post a Comment

  Daily Current Affairs One Liner January 2023 Part 15 Important Facts      1st Indian Architectural Heritage Sub-Committee Meeting ...