Sunday, 14 August 2022

समसामयिक तथ्य एक पक्ति में अगस्त 2022 (भाग 11 )

 

समसामयिक तथ्य एक पक्ति में

अगस्त 2022 (भाग 11 )

(प्रारंभिक परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण सामग्री)

 

*   12वां DefExpo-2022 गांधीनगर,गुजरात में 18-22 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया जाएगा

*   13वां भारत-अमेरिका संयुक्त विशेष बल अभ्यासएक्स वज्र प्रहार 2022’ बकलोह, हिमाचल प्रदेश में शुरू हुआ

*   2021 में, पुरुषों की तुलना में अधिक महिलाएं भूखी रहीं: केयर रिपोर्ट

*   8 अगस्त 2022 को डीएफआई के सहयोग से भारतीय सेना ने हिम ड्रोन--थॉन कार्यक्रम शुरू किया।

*   Commonwealth Games 2022 : भारत ने 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य समेत कुल 61 पदक जीते

*   IDFC FIRST बैंक और लेट्सवेंचर पार्टनर्स स्टार्टअप्स का समर्थन करेंगे

*   PFRDA ने टियर- II NPS खाते में क्रेडिट कार्ड भुगतान सुविधा बंद की

*   XXII (22वें) राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने कुल 61 पदक प्राप्त किए।

*   ZSI ने भारत में पाए जाने वाले 1331 पक्षी प्रजातियों पर नई पुस्तकफील्ड गाइड, बर्ड्स ऑफ इंडियाप्रकाशित की

*   अंतर्राष्ट्रीय मूलनिवासी दिवस/ विश्व आदिवासी दिवस 2022: 9 अगस्त

*   अमरीका के राष्‍ट्रपति जो. बाइडेन ने फिनलैंड और स्‍वीडन के नैटो गठबंधन में शामिल होने का अनुमोदन करने वाले दस्‍तावेजों पर हस्‍ताक्षर किये।

*   अहमदाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रामधर सिंह US हेरिटेज वॉल ऑफ फ़ेम पर पहले भारतीय मनोवैज्ञानिक बने

*   इंडो-इजरायल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल का केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा वर्चुअल शिलान्यास

*   उत्तर प्रदेश के चंदौली में सब्जी की खेती के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा।

*   उत्‍तर प्रदेश सरकार की 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए राज्‍य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा की योजना।

*   उत्तर प्रदेश सरकार ने डेलॉइट इंडिया (Deloitte India) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

*   एक्सिस बैंक ARS, एक वन-स्टॉप कैश मैनेजमेंट सॉल्यूशन पेश करने वाला भारत का पहला बैंक बना

*   कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यूपी के चंदौली में इंडो-इजरायल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजीटेबल्स की आधारशिला रखी

*   केंद्र सरकार केवन नेशन, वन राशन कार्डने पूरे किए 3 साल

*   केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जलवायु संरक्षण के लिए भारत का रोडमैप साझा किया

*   केंद्रीय राज्य मंत्री, पंचायती राज, श्री कपिल मोरेश्वर पाटील, 12 अगस्त, 2022 कोहर घर तिरंगाकार्यक्रम के तहतआजादी का अमृत महोत्सवके भाग के रूप में आगा खां पैलेस और मेहता नेचर क्योर क्लिनिक (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ नेचु...

*   केन्‍द्र ने 31 अगस्‍त से हवाई टिकटों पर लगी किराया सीमा समाप्‍त करने का फैसला किया।

*   केन्‍द्र सरकार ने राज्‍यों को कर हस्‍तांतरण की दो किस्‍तों के रूप में एक लाख 16 हजार करोड़ रुपए जारी किए।

*   केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के संविधान में निहित ग्यारहवें अतिरिक्त प्रोटोकॉल के अनुमोदन को मंजूरी दी

*   केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के संविधान में निहित ग्यारहवें अतिरिक्त प्रोटोकॉल के अनुमोदन को मंजूरी दी

*   गुजरात के गांधीनगर में अक्टूबर में होगा डिफेंस एक्सपो का 12वां संस्करण; थीम: ‘पाथ टू प्राइड

*   गुस्तावो पेट्रो ने कोलंबिया के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

*   गोवा में सभी 186 पंचायतों के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्‍पन्‍न।

*   चेन्नई के वी प्रणव भारत के 75वें ग्रैंडमास्टर बने।

*   चेन्नई में आयोजित 44वां शतरंज ओलंपियाड: उज्बेकिस्तान ने ओपन सेक्शन में स्वर्ण पदक जीता, महिलाओं में यूक्रेन ने जीता स्वर्ण पदक; भारत ने दोनों में कांस्य जीता

*   जगदीप धनखड 14वें उपराष्‍ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

*   जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्‍यमंत्री और राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्‍वी प्रताप यादव ने उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली।

*   जम्‍मू कश्‍मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में लश्‍करे तैयबा के तीन आतंकवादी घिरे। 

*   जम्मू-कश्मीर सरकार ने परवाज़ मार्केट लिंकेज योजना लांच की

*   जितेंद्र सिंह ने 11 वर्षीय सन्निध्या शर्मा द्वारारस्टी स्काईज़ एंड गोल्डन विंड्सनामक कविता पुस्तक का शुभारंभ किया

*   टाइगर रेंज देशों (टीआरसी) की शिखर सम्मेलन से पूर्व की बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई

*   डाक घर 25 रुपये की दर पर राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री करेंगे; ये ध्वज बिना किसी डिलीवरी शुल्क के पहुंचाएं जाएंगे

*   डिफेंस एक्सपो का 12वां संस्करण 18-22 अक्टूबर, 2022 के बीच गांधीनगर, गुजरात में आयोजित किया जाएगा

*   दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट अंपायर रूडी कर्टजन का 73 साल की उम्र में निधन; 128 टेस्ट, 250 वनडे में अंपायरिंग की

*   दलाई लामा को लद्दाख के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया

*   दूरसंचार विभाग कैप्टिव नॉन-पब्लिक नेटवर्क (सीएनपीएन) लगाने वाले उद्यमों को प्रत्यक्ष रूप से स्पेक्ट्रम सौंपने से संबंधित मांग का अध्ययन करेगा

*   नागासाकी दिवस 2022 – 9 अगस्त

*   निर्वाचन आयोग "हमारे चुनावों को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाना" विषय पर एशियाई क्षेत्रीय मंच की वर्चुअल बैठक की मेजबानी करेगा

*   निर्वाचन आयोग कल नई दिल्‍ली में वर्चुअल माध्‍यम से एशियाई क्षेत्रीय मंच की बैठक का आयोजन करेगा।

*   नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा, बिहार के सीएम पद से दिया इस्तीफा

*   नेपाल ने भारत के हाइड्रोपावर बोर्ड के अध्ययन को मंजूरी दी और पश्चिम सेती परियोजना विकसित की

*   नेशनल स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप की मेजबानी एनआईएम द्वारा उत्तराखंड में की जाएगी।

*   न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित को भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया

*   न्‍यायाधीश उदय उमेश ललि‍त देश के 49वें प्रधान न्‍यायाधीश होंगे।

*   पशुधन के लिए मिलेगी बड़ी राहत, कृषि मंत्री श्री तोमर ने लांच की लम्पी स्किन रोग की स्वदेशी वैक्सीन

*   पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में सैन्य काफिले पर आत्मघाती विस्फोट में सेना के 4 जवान मारे गये

*   पानीपत में 2जी इथेनॉल संयंत्र के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ

*   पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे ने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली

*   पीएम मोदी 10 अगस्त को पानीपत में दूसरी पीढ़ी (2जी) इथेनॉल संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

*   पुलित्जर विजेता लेखक और इतिहासकार डेविड मैकुलॉ का निधन हो गया

*   पूर्व भारतीय गेंदबाज मनोज प्रभाकर ने नेपाल क्रिकेट टीम के कोच के रूप में पदभार संभाला

*   पूर्वी कुआंर प्रांत के दंगम जिले में डूरंड लाइन पर अफगान तालिबान के सुरक्षा बलों और पाकिस्तानी सेना की झड़प

*   प्रधानमंत्री 10 अगस्त को पानीपत में 2जी इथेनॉल संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे

*   प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज हरियाणा के पानीपत में दूसरी पीढ़ी के एथनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया। कहा - एथनॉल मिश्रण की प्रक्रिया शुरू करने के बाद से लगभग पचास हजार करोड़ रुपए की बचत हुई।

*   भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के अनुभव साझाकरण और ज्ञान अंतरण पर सम्मेलन का आयोजन किया

*   भारत ने Q1 2022 में 10.25tn रुपये के 9.36 बिलियन लेनदेन किये, UPI अग्रणी: वर्ल्डलाइन रिपोर्ट

*   भारत में चीते के शुभारंभ के लिए कार्य योजना

*   भारत सरकार ने मलेशिया को 18 LCA तेजस बेचने की पेशकश की

*   भारत-अमेरिका संयुक्त विशेष बल अभ्यासपूर्व वज्र प्रहार 2022” हिमाचल प्रदेश के बकलोह में शुरू हुआ

*   भारतीय रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा में लेनदेन करने के लिए लघु वित्त बैंकों के लिए मानदंड निर्धारित किए

*   भारतीय सेना ने "हिम-ड्रोन--थॉन" लॉन्च किया

*   भारतीय सेना नेस्काईलाइट’ (Skylight) अभ्यास का आयोजन किया

*   भारतीय सेना ने ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

*   मराठी अभिनेता प्रदीप पटवर्धन का 52 वर्ष की उम्र में निधन

*   महामहिम राष्‍ट्रपति ने श्री वी.वी.गिरि की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की

*   'महिलाएं- बदलाव की वाहक' विषय पर वेबिनार का आयोजन हुआ

*   यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने इंद्रजीत कैमोत्रा को अपना MD और CEO नियुक्त किया

*   राष्ट्रपति ने रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

*   राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक207.03 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

*   रूस ने ईरानी उपग्रह को कक्षा में सफलतापूर्वक लॉन्च किया

*   वनवेब और यूटेलसैट ने एक ऑल-शेयर डील में उपग्रहों के अपने बेड़े को संयोजित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

*   वाणिज्‍य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- विकसित देश अब भारत के साथ व्‍यापार समझौते करने को उत्‍सुक।

*   विनिवेश: RBI ने IDBI बैंक बोलीदाताओं को 40% से अधिक हिस्सेदारी रखने की अनुमति दी

*   विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2022 – 9 अगस्त

*   विश्व के स्वदेशी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 9 अगस्त को मनाया गया

*   विश्वनाथन आनंद एफआईडीई के उपाध्यक्ष चुने गए।

*   श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आकाश एयर की मुंबई से अहमदाबाद तक पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई

*   श्री नायडु ने राज्यसभा के अधिकारियों से मुलाकात कर, उनके सुखद भविष्य की कामना की

*   संस्कृति मंत्रालय और गूगल नेइंडिया की उड़ानपहल शुरू की

*   सरकार ने अगले छह महीनों के लिए यानी जनवरी, 2023 तक भारत सरकार की मान्यता प्राप्त स्टार्ट-अप्स और एमएसएमई को स्वदेशी 5जी टेस्ट बेड का नि:शुल्क उपयोग करने की पेशकश की

*   सरकार ने कहा - 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए कॉर्बेवैक्स के एहतियाती खुराक के रूप में लेने का विकल्प उपलब्ध होगा।

*   सरकार ने जम्मू-कश्मीर की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए 'परवाज़' योजना शुरू की।

*   सरकार ने राज्य सरकारों को 58,332.86 करोड़ रुपये के सामान्य मासिक हस्तांतरण की तुलना में 1,16,665.75 करोड़ रुपये के कर हस्तांतरण की दो किस्तें जारी कीं

*   सरकार ने लोकसभा में विद्युत संशोधन विधेयक पेश किया।

*   सामरिक नेतृत्व कार्यक्रम

*   सूरत तिरंगा यात्रा के मौके पर प्रधानमंत्री के सन्देश का मूल पाठ

*   सेरेना विलियम्स ने टेनिस से संन्यास की घोषणा की।

*   हिमाचल प्रदेश विधानसभा का चार दिवसीय मॉनसून सत्र।

 

 

संकलक
प्रभुनाथ सिंह
(PNS)

No comments:

Post a Comment

  Daily Current Affairs One Liner January 2023 Part 15 Important Facts      1st Indian Architectural Heritage Sub-Committee Meeting ...