Sunday, 14 August 2022

समसामयिक तथ्य एक पक्ति में अगस्त 2022 (भाग 10 )

 

समसामयिक तथ्य एक पक्ति में

अगस्त 2022 (भाग 10 )

(प्रारंभिक परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण सामग्री)

 

*   1 मिलियन छोटे किसानों के लिए इंटेलीकैप और TRIF ने कार्बन फाइनेंस प्लेटफॉर्म लॉन्च किया

*   8वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस07 अगस्त, 2022

*   BCCI मैचों के टाइटल प्रायोजक के रूप में मास्टरकार्ड, पेटीएम की जगह लेगा

*   CSIR की पहली महिला महानिदेशक बनीं नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी

*   EOS-02 और आज़ादीसैट को ले जाने वाले ISRO के पहले छोटे उपग्रह प्रक्षेपण मिशन ने विसंगति का सामना किया

*   HDFC बैंक ने NRE जमा में 300 मिलियन अमरीकी डालर तक जुटाए

*   MoCA मंत्री ने मुंबई से अहमदाबाद के लिए अकासा एयर की पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई

*   Viswanathan Anand बने FIDE के नए उपाध्यक्ष, अध्यक्ष आर्केडी वोर्कोविच को मिला दूसरा कार्यकाल

*   अचंता शरथ कमल ने पुरुष एकल टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक जीता

*   अमरीकी नौसेना का पोत चार्ल्‍स ड्रू मरम्‍मत और रखरखाव के लिए चेन्‍नई के निकट एन्‍नोर स्थित काटूपल्‍ली शिपयार्ड पहुंचा

*   आंध्र प्रदेश ने नव निर्मित कोनसीमा जिले का नाम बदला

*   आसियान ने म्यांमार के जनरल को शांति योजना की प्रगति तक बैठकों में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया है।

*   इंडियन बैंक और SRM यूनिवर्सिटी-AP ने स्टार्ट-अप्स के लिए ~ 50 करोड़ रुपये उधार देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

*   इस्पात और नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया की अध्यक्षता में आयोजित एकीकृत इस्पात संयंत्रों और माध्यमिक क्षेत्र के उद्योग के लिए सलाहकार समितियों की पहली बैठक संपन्न

*   उत्तराखंड सरकार ने प्रत्येक जिले में एक संस्कृत भाषी गांव विकसित करने का निर्णय लिया

*   उपराष्ट्रपति ने लोगों और सरकारों के बीच निरंतर संवाद की आवश्यकता पर बल दिया

*   एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ भारत के 14वें उप-राष्ट्रपति चुने गए हैं।

*   एशिया और ओशेनिया क्षेत्र के लिए अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ के क्षेत्रीय मानकीकरण फोरम की बैठक नई दिल्ली में शुरू होगी

*   ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने सिटी ओपन 2022 जीता ; रूस की ल्यूडमिला सैमसोनोवा ने महिला खिताब जीता

*   ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 7-0 से हराकर पुरुष हॉकी में गोल्ड मेडल जीता

*   ऑस्ट्रेलिया ने भारत को नौ रन से हराकर महिला क्रिकेट में जीता गोल्ड मेडल

*   केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में गवर्नमेंट मार्केटप्लेस (GeM) पोर्टल पर सहकारिताओं की ऑनबोर्डिंग को -लॉन्च किया

*   केन्‍द्र ने स्‍टार्टअप तथा मध्‍यम, सूक्ष्‍म और लघु उद्यमों को 6 महीने के लिए स्‍वदेशी 5-जी परीक्षण सुविधा नि:शुल्‍क देने का निर्णय लिया। 

*   केरल सरकार ऑनलाइन कैब सेवाकेरल सावरीशुरू करेगी

*   केरल सरकार, कोविड मामलों में वृद्धि के बाद मास्क पहनना और अगले छह महीने के लिए सैनिटाइज़र का उपयोग अनिवार्य किया

*   कोलंबिया में प्रथम वामपंथी राष्‍ट्रपति श्री गुस्‍ताव पेट्रो को शपथ दिलाई गई

*   गाजा में 3 दिनों के बाद फिलीस्तीन, इजरायल के बीच संघर्ष विराम लागू हुआ

*   गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सभी सहकारी समितियों से सरकारी खरीद पोर्टल-जैम में शामिल होने की अपील की।

*   ग्लोबल पे: अमेरिकन एक्सप्रेस ने क्रॉस बॉर्डर पेमेंट्स लॉन्च किया

*   चेन्नई प्रोडिजी प्रणव भारत के 75वें ग्रैंडमास्टर बने

*   चेन्‍नई में 44वें शतरंज ओलंपियाड का समापनभारत ने कांस्‍य पदक जीता। शतरंज ओलिम्पियाड का चेन्‍नई के जवाहर लाल नेहरू स्‍टेडियम में समापन हो गया। मामल्लपुरम मेंआयोजित इस प्रतियोगिता में उज्बेकिस्तान ने स्‍वर्णआर्मेनिया ने रजत और मेजबान भारत ने कांस्‍य पदक जीता। शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन 28 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। प्रतियोगिता के दौरान भारत के पांच बार के विश्‍व चैंपियन विश्‍वनाथन आनन्‍द को फिडे का उपाध्‍यक्ष चुना गयाजबकि निवर्तमान अध्यक्ष आर्केडी वोर्कोविच को दूसरे कार्यकाल के लिए अध्यक्ष चुन लिया गया। इस बीचआर्केडी ने कहा है कि दिव्‍यांग खिलाड़ियों के लिए शतरंज ओलंपियाड इसी वर्ष आयोजित किया जाएगा।

*   जगदीप धनखड़ भारत के 14वें उपराष्ट्रपति चुने गए

*   जनजातीय कार्य मंत्रालय ने केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा के साथ 378 स्कूलों के ईएमआरएस विद्यार्थियों की आभासी बातचीतसंवादका आयोजन किया

*   तेलंगाना ने बुनकरों के लिए अपनी तरह की पहली बीमा योजनानेथन्ना कू बीमापेश की

*   दक्षिण सूडान में मध्यवर्ती सरकार का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया गया है।

*   दलाई लामा को 'डीपाल आरएनजीम डस्टन' पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

*   दिल्ली LG ने NDMC कीवन रोड-वन वीकपहल शुरू की

*   देश के विभिन्न भागों में मुहर्रम आस्था के साथ मनाया गया।  देशभर में मुहर्रम के अवसर पर हजरत इमाम हुसैन के बलिदान को याद किया गया। यह दिन पैगम्‍बर मोहम्‍मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके सहयोगियों के शहीद होने का प्रतीक है। उन्‍होंने करबला में सत्‍यन्‍याय और सच्‍चाई के लिए अपने प्राण न्‍यौछावर कर दिये।

*   नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी को सीएसआईआर की पहली महिला महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

*   नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक आयोजित की गई

*   पी.वी. सिंधु ने महिला एकल बैडमिंटन में जीता स्वर्ण पदक

*   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में नीति आयोग की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की।

*   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्‍साहन देने में निवर्तमान उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडु के योगदान की सराहना की।

*   प्रधानमंत्री ने आशूरा के दिन हज़रत इमाम हुसैन (एएस) की शहादत को याद किया

*   प्रधानमंत्री ने उन सभी लोगों को याद किया, जिन्होंने बापू के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया था

*   प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले सभी माननीयों को बधाई दी

*   प्रमुख नेशनल साइंस फाउंडेशन (एनएसएफ) के अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने डॉ. जितेंद्र सिंह से भेंट की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के साथ-साथ इस सहयोग को अगले स्तर तक ले जाने के उपायों पर चर्चा की

*   बढ़े चलो आंदोलन 05 अगस्त 2022 को शुरू हुआ।

*   बर्मिंघम में भव्य आयोजन के साथ 22वें राष्ट्रमंडल खेल संपन्न। भारत 22 स्वर्ण सहित कुल 61 पदकों के साथ चौथे स्थान पर। 11 दिन तक चले इस आयोजन में 72 देशों के पांच हजार से अधिक खिलाडि़यों ने भाग लिया। समापन समारोह में राष्‍ट्रीय ध्‍वज के साथ भारतीय दल का नेतृत्‍व मुक्‍केबाज निकहत जरीन और टेबिल टेनिस खिलाडी अचंता शरत कमल ने किया। बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने महिला एकल का खिताब अपने नाम किया, जबकि लक्ष्‍यसेन ने पुरुष एकल में विजय प्राप्‍त की। पुरुष युगल मुकाबले में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रनकीरेड्डी ने तीसरा स्‍वर्ण पदक दिलाया। टेबल टेनिस में अचंता शरत कमल ने स्‍वर्ण पदक हासिल किया, जबकि जी. साथियान ने पुरुष एकल का कांस्‍य पदक जीता। पुरुष हॉकी में भारतीय टीम को रजत पदक मिला। समापन के बाद राष्‍ट्रमंडल खेल संघ का ध्‍वज ऑस्‍ट्रेलिया के विक्‍टोरिया प्रांत को सौंप दिया गया। विक्‍टोरिया प्रांत वर्ष 2026 में अगले राष्‍ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा। खेलों में भारत 22 स्‍वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्‍य पदक समेत कुल 61 पदक जीतकर भारत चौथे स्‍थान पर रहा। भारतीय दल ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया। भारत की पदक तालिका में कुश्‍ती का सर्वाधिक योगदान रहा। भारतीय पहलवानों ने 6 स्‍वर्ण सहित 12 पदक जीते, भारोत्‍तोलन में दस पदक मिले। पुरुष हॉकी टीम ने रजत पदक जीता। खेलों के अंतिम दिन भारत ने चार स्‍वर्ण, एक रजत और एक कांस्‍य पदक जीता।
67
स्‍वर्ण, 57 रजत और 54 कांस्‍य पदक सहित कुल 178 पदक जीतकर ऑस्‍ट्रेलिया पदक तालिका में सबसे ऊपर रहा। जबकि, मेजबान इंग्‍लैंड 175 पदक लेकर दूसरे स्‍थान पर रहा।

*   बिहार में नीतीश कुमार ने महागठबंधन की नई सरकार के गठन के लिए दावा पेश किया। श्री नीतीश कुमार ने राज्‍यपाल फागु चौहान को 164 विधायकों के समर्थन की सूची सौंपी है। इनमें सात राजनीतिक दलों राष्‍ट्रीय जनता दलकांग्रेसहिन्‍दुस्‍तानी अवाम मोर्चावामदल के विधायक और एक स्‍वतंत्र विधायक शामिल है। इससे पहलेश्री नीतीश कुमार को जनता दल यूनाईटेडराष्‍ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के महागठबंधन का सर्वसम्‍मति से नेता चुना गया है। यह फैसला तीनों दलों की एक संयुक्‍त बैठक में लिया गया। जनता दल यूनाईटेड ने कांग्रेस और राष्‍ट्रीय जनता दल के सहयोग से राज्‍य में नई सरकार का गठन करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ अपना गठबंधन समाप्‍त कर दिया। राष्‍ट्रीय जनता दल और कांग्रेस में नई सरकार के गठन के लिए श्री नीतीश कुमार के समर्थन में पत्र दिया है। 
बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं। इनमें राष्‍ट्रीय जनता दल के 79, जनता दल यूनाईटेड के 45, कांग्रेस के 19, वामदलों के 16 और हिन्‍दुस्‍तानी अवाम मोर्चा के चार विधायक हैं। विधानसभा में एक स्‍वतंत्र विधायक हैं। भारतीय जनता पार्टी के 77 विधायक हैं।

*   भारत (22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य) ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और कनाडा के बाद पदक तालिका में चौथे स्थान पर

*   भारत और अमरीका का 13वां विशेष संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास हिमाचल प्रदेश के बकलोह में शुरू हुआ। संयुक्‍त अभ्‍यास की वज्र प्रहार श्रृंखला का उद्देश्‍य मिशन योजना और संचालन तकनीक क्षेत्र में सर्वोत्‍तम अभ्‍यास और अनुभव साझा करना है। इसके माध्‍यम से दोनों देशों की विशेष सेनाओं के बीच अंतर संचालकता बढ़ाने का भी लक्ष्‍य है। यह अभ्‍यास बारी बारी से दोनों देशों में आयोजित होता है। वज्र प्रहार श्रृंखला की 12वीं कड़ी पिछले वर्ष अक्‍तूबर में वाशिंगटन में आयोजित की गई थी।

*   भारत छोडो आंदोलन की वर्षगांठ पर उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने स्‍वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया।

*   भारत ने 2023 तक काला अजार (Kala Azar) को खत्म करने का लक्ष्य रखा

*   भारत ने फ्लोरिडा (अमेरिका) के लॉडरहिल में पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 88 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीती

*   भारत ने बांग्लादेश को हराकर U-20 एसएएफएफ चैंपियनशिप जीती।

*   भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप टूर्नामेंट के लिए भारतीय दल की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा कप्तान और के. एल. राहुल उपकप्तान होंगे। प्रतियोगिता इस महीने की 27 तारीख से संयुक्त अरब अमीरात में होगी। पूर्व कप्तान विराट कोहली ब्रेक के बाद 15 सदस्यीय दल का हिस्सा होंगे। के.एल. राहुल भारतीय टीम के उप-कप्तान होंगे। ऋषभपंत और दिनेश कार्तिक टीम में विकेट कीपिंग के लिये दो विकल्प हैं। तीन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, युजवेन्द्र चहल और रवि बिश्नोई भी टीम में हैं। हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा टीम के दो ऑलराउंडर हैं।
एशिया कप टूर्नामेंट, टी-ट्वेंटी प्रारूप में, 27 अगस्त से 11 सितम्बर तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट में छह टीमें शामिल होंगी। छह टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया गया है।

*   भारतीय मूल की आर्या वालवेकर ने जीतामिस इंडिया यूएसएका खिताब

*   भारतीय सेना के ADB और DFI ने उच्च प्रभाव वाले ड्रोन विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए; ‘हिम ड्रोन--थॉनकार्यक्रम शुरू किया

*   भारतीय सेना ने उपग्रह आधारित प्रणालियों का परीक्षण करने के लिए 'स्काईलाइट' अभ्यास किया।

*   भारतीय सेना ने फ्रंटलाइन सैनिकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ड्रोन क्षमताओं को विकसित करने के लिए डीएफआई (ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया) के सहयोग से हिम ड्रोन--थॉन कार्यक्रम शुरू किया

*   मणिपुर में हथकरघा और वस्त्र निदेशालय ने आठवां राष्‍ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया

*   महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तारनये मंत्रियों ने शपथ ली।

*   मिश्रित युगल टेबल टेनिस में अचंता शरथ कमल और श्रीजा अकुला ने स्वर्ण पदक जीता

*   मुक्केबाज निकहत जरीन, अमित पंघल और नीतू घंघास ने 7 अगस्त 2022 को राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीते।

*   यूएस नेशनल साइंस फाउंडेशन के निदेशक ने श्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर भारत के साथ सहयोग बढ़ाने की इच्छा प्रकट की

*   यूनियन बैंक ने 2022 के लिए अपने लक्ष्य के रूप मेंRACE” की स्थापना की; शीर्ष 3 PSB में शामिल होने की योजना

*   राष्ट्रीय हथकरघा दिवस 2022: 7 अगस्त

*   लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता

*   लद्दाख ने 14वें दलाई लामा को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारलद्दाख डीपाल आर एनगम डस्टन पुरस्कार2022 से सम्मानित किया

*   लोकसभा ने आगे की जांच के लिए संसदीय स्थायी समिति को विद्युत (संशोधन) विधेयक, 2022 की सिफारिश की

*   लोकसभा ने ऊर्जा संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2022 पारित किया

*   लोकसभा ने नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र का नाम बदलकर भारत अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र करने के लिए विधेयक पारित किया

*   विशेषज्ञों ने प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्रो (टीआईएच) के माध्यम से लागू की जाने वाली भारत-अमेरिका संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ योजनाओं पर चर्चा की

*   विश्व, भारत को आर्थिक विकास के इंजन के रूप में देखता है : श्री पीयूष गोयल

*   शतरंज: 15 वर्षीय वी. प्रणव बने भारत के 75वें ग्रैंडमास्टर

*   शतरंज: अर्कडी ड्वोरकोविच FIDE अध्यक्ष के रूप में फिर से चुने गए; भारत के विश्वनाथन आनंद FIDE के उपाध्यक्ष चुने गए

*   शिक्षा मंत्रालय ने एनसीएफ के अंतर्गत पाठ्यक्रम और शैक्षणिक ढांचे के पुनर्गठन के लिए जानकारियां लेने के उद्देश्य से अंतर मंत्रालयी बैठक आयोजित की

*   श्‍यामाप्रसाद मुखर्जी बंदरगाह से 31 जुलाई को बांग्‍लादेश के लिए भेजा गया एमवी रिशाद रेहान मौंगला बंदरगाह पहुंच गया

*   श्रीलंका सरकार ने चीन से कहा- वह अपने खोजी पोत युआन वांग-5 की हमबनटोटा बंदरगाह की यात्रा स्थगित कर दे

*   संचार मंत्रालय ने 8 अगस्त 2022 को नई दिल्ली में एशिया और ओशिनिया क्षेत्र के लिए आईटीयू के क्षेत्रीय मानकीकरण फोरम (आरएसएफ) की मेजबानी की।

*   संसद के दोनों सदनों के सत्रावसान के साथ वर्षाकालीन सत्र संपन्न। संसद के दोनों सदनों का, निर्धारित समय से चार दिन पहले, सत्रावसान कर दिया गया। संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से आरंभ हुआ था और आधिकारिक रूप से 12 अगस्‍त तक के लिये निर्धारित था।
राज्‍य सभा में सभापति एम. वेंकैया नायडु ने समापन संबोधन में कहा कि सदन में 38 घंटे का कामकाज हुआ जबकि व्‍यवधानों के कारण 47 घंटे का नुकसान हुआ। इसे सदन की कार्यवाही के लिए नकारात्‍मक बताते हुए सभापति ने कहा कि लगातार व्‍यवधान से जन महत्‍व के कई आवश्यक मुद्दों पर विचार-विमर्श नहीं हो सका और सात दिन प्रश्‍नकाल भी नहीं हुआ। केवल पांच विधेयकों पर विचार-विमर्श हुआ और उन्‍हें पारित किया गया। श्री नायडु ने बताया कि देश में आवश्‍यक वस्‍तुओं की मूल्‍य वृद्धि पर सदन में अल्पकालिक विचार-विमर्श हुआ।
लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिड़ला ने अपनी समापन टिप्‍पणी में कहा कि मॉनसून सत्र के दौरान मूल्‍य वृद्धि और देश में खेल कूद को बढ़ावा देने के उपायों पर सदन में विचार-विमर्श हुआ।

*   संसद ने केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2022 पारित किया

*   संस्कृति मंत्रालय नेबढ़े चलो अभियानकी शुरुआत की

*   सरकार ने एक जिला-एक उत्पाद उपहार सूची का डिजिटल संस्करण लॉन्च किया।

*   सरकार ने कैबिनेट सचिव राजीव गौबा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है।

*   सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पुरुष युगल बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता

*   सिंगापुर में नेताजी सुभाषचन्‍द्र बोस से जुड़े स्‍थल पादांग को 75वां राष्‍ट्रीय स्‍थल घोषित किया। पादांग से नेताजी सुभाषचन्‍द्र बोस ने जुलाई 1943 में दिल्ली चलो का नारा दिया था। सिंगापुर  अपना 57वां राष्‍ट्रीय दिवस मना रहा है।

 

संकलक
प्रभुनाथ सिंह
(PNS)


No comments:

Post a Comment

  Daily Current Affairs One Liner January 2023 Part 15 Important Facts      1st Indian Architectural Heritage Sub-Committee Meeting ...